दिव्यांगजन सशक्तिकरण चुनौतियाँ एवं समाधान” पुस्तक का हुआ विमोचन
झाँसी 24 अक्तूबर 2024 बीपीएस महिला विश्वविद्यालय सोनीपत में आयोजित नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ प्रोफेशनल सोशल वर्कर्स इन इण्डिया के 12वें वार्षिक अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झाँसी के समाज कार्य विभाग के सहायक आचार्य डॉ मुहम्मद नईम एवं डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विवि लखनऊ के समाज कार्य विभाग के वरिष्ठ सहायक आचार्य डॉ रुपेश कुमार सिंह द्वारा संपादित पुस्तक दिव्यांगजन सशक्तिकरण चुनौतियाँ एवं समाधान बीपीएस विवि की कुलपति प्रो सुदेश राष्ट्रीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली की अध्यक्ष प्रो शरणजीत कौर समाज कार्य व्यवसाय शिक्षण के अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक प्रो संजय भट्ट जामिया मिल्लिया इस्लामियाँ विवि नई दिल्ली की प्रो नीलम सुकर्णमणि बीपीएस विवि के सामाजिक संकाय के अधिष्ठाता प्रो रविभूषण प्रो केशव बाल्के नपस्वी अध्यक्ष प्रो आर पी द्विवेदी प्रो मंजू पवार आदि द्वारा विमोचन किया गया। डॉ मुहम्मद नईम ने बताया कि पुस्तक को पाँच उपशीर्षकों में बाँट कर दिव्यांगजनों के सामाजिक आर्थिक शैक्षिक, स्वास्थ्य आजीविका आदि विषयों पर उन्नीस आलेखों को शामिल किया गया है उन्होंने बताया कि पुस्तक अध्ययन और शोध की दृष्टि से शोधार्थियों विद्यार्थियों स्वैच्छिक संस्थानों नागर समाज एवं नीति निर्माताओं के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी।