आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार पर लगाए विद्यालय बंद कराने के आरोप

पदाधिकारियों ने एसडीएम के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
ललितपुर। प्रदेश सरकार पर 27 हजार सरकारी विद्यालयों को बंद कराने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन भेजा है। जिसमें पदाधिकारियों ने कहा कि सूबे की सरकार जानबूझकर सरकारी विद्यालयों को बंद कर प्राइवेट विद्यालयों को बढ़ावा देना चाहती है। सरकार के इस क़दम से सबसे ज्यादा असर गरीब तबके के बच्चों पर पड़ेगा, साथ ही अनेक टीईटी, सीटेट पास युवाओं के हाथ से नौकरी छिन जाएगी और वह बेरोजगार हो जाएंगे। उन्होंने सरकार से सरकारी विद्यालयों को बंद न करके उन्हें और हाईटेक बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में विधालय बंद हुए, तो आम आदमी पार्टी आन्दोलन को बाध्य होगी। इस मौके पर जिला महासचिव अनूप ताम्रकार, मीना राजा, विवेक जैन, कैलाश नारायण, भूपेंद्र प्रताप, रमेश कुमार झा, प्रमोद नामदेव, बुद्ध सिंह बुंदेला, हजारी लाल राजपूत, मनीष जैन आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।