मोटर साइकिल की मांग पूरी न होने पर बहू को किया प्रताडि़त

महिला की तहरीर पर एसपी के आदेश से मामला दर्ज
ललितपुर। तालबेहट के ग्राम हर्षपुर अंतर्गत मजरा खदरी देवामाता निवासी निशा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी बड़ाहार रामपुर निवासी धर्मेंद्र पुत्र कैलाश के साथ 21 मई 2023 को हुयी थी। बताया कि शादी में गृहस्थी का सामान और सोने चांदी के जेवरातों के अलावा एक लाख रुपये नकद दिये थे। इस प्रकार उसके माता-पिता ने पूरी शादी साढ़े छह लाख रुपये खर्च किये थे। बताया कि उसके पति धर्मेंद्र, ससुर कैलाश, देवर अरविन्द, ननद अहिल्या, नेहा व नन्दोई द्वारा मोटर साइकिल की मांग की गयी थी। जिसे पूरा कर पाने के कारण ससुराल पहुंचने पर सास धनुषरानी ने उलाहना देते हुये मोटर साइकिल न देने पर घर में नहीं रखने की बात कही। बताया कि आठ दिन तक उसे प्रताडि़त किया गया। उसके बाद उसका भाई मंगल, मामा रामगोपाल उसे लेने गये तो ससुरालियों ने उन्हें भी उलाहना दिया। पन्द्रह दिन बाद उसे लेने के लिए ससुर कैलाश, पति धर्मेंद्र, देवर अरविन्द, ननद अहिल्या, नेहा लेने पहुंचे, जहां उन्होंने अतिरिक्त दहेज में मोटर साइकिल की मांग की, जिसे देने में उसके परिजनों ने असमर्थता व्यक्त की। ससुराली उसे अपने साथ ले तो आये, लेकिन उसका उत्पीडऩ करने लगे। बताया कि ससुराल में रहने के बाद 9 नवम्बर 2024 को उसे धमकाते हुये मोटर साइकिल व नकदी की मांग करने के लिए पंचायत की, जिसके वह उसका पति ससुराल आ गया और उसे प्रताडि़त करने लगा। बताया कि वह ढ़ाई माह ससुराल में रही और उसे मारपीट करते हुये जान से मारने का प्रयास किया गया। 29 अगस्त 2023 को उसका भाई रक्षाबंधन के त्यौहार पर आया तो उसे भी उलाहना दिया गया। 1 नवम्बर को उसके पति व ससुर और देवर ने शराब के नशे में आये और मोटर साइकिल की मांग करते हुये मारपीट पर आमादा हो गये। डायल 112 पर सूचना देने पर पुलिस मौके पर आयी और थाने ले आयी। लेकिन पारिवारिक मामला होने के कारण छोड़ दिया। अब कार्यवाही के लिए पीडि़ता थाने के चक्कर काट रही है। मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने महिला की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 85, 115 (2), 352, 351 (3), दहेज उत्पीडऩ की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।