बच्चों के टीकाकरण के लाभ गिनाए
जखौरा ब्लाक के ग्रामों में डायरिया नेट जीरो कैंपेन के अंतर्गत लगातार जागरूकता कैंपेन आयोजित किए जा रहे हैं इसी क्रम में आज दिनांक 11 नवंबर दिन सोमवार को ग्राम पंचायत रोड़ा के पंचायत भवन में महिलाओं को 0से6 वर्ष के बच्चों में होने वाले टीकाकरण करवाने पर जानकारी दी गई। जिसमें सीएचओ शिवानी ताम्रकार ने कहा कि रोटावायरस व नियमित टीकाकरण से ही बच्चों को डायरिया जैसे भयानक और जानलेवा रोग से बचाया जा सकता है , रेकिट इंडिया और जागरण पहल की ओर से चलाए जा रहे डायरिया नेट जीरो प्रोग्राम के अंतर्गत विश्व टीकाकरण दिवस के उपलक्ष में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सुरक्षित पेयजल साफ स्वच्छ शौचालय , साबुन द्वारा हाथों की सफाई, जिंक और स्तनपान रोटावायरस टीकाकरण प्रमुख सात बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई उपरोक्त मीटिंग में जिला समन्वयक संगम मिश्रा ब्लॉक समन्वय गौरव जैन गुलाबी दीदी मनीषा कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर शिवानी ताम्रकार पंचायत सहायक मोहिनी कुशवाहा आशा द्रौपदी व आंगनबाड़ी पुष्पा देवी उपस्थित रहे ।