अध्यापक के समर्थन में कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
ललितपुर। कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि विगत दिनों दीपावली के समय अध्यापक नरेंद्र श्रीवास अपनी पत्नी के साथ बाजार में जरुरी सामग्री की खरीदारी करने मोटरसाइकिल पर गए थे, किसी भी जब वह बाजार से लौटकर घर जा रहे थे तभी कोतवाली के पास अग्निशमन विभाग की गाड़ी द्वारा उक्त अध्यापक की गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी गई थी, जिस कारण दोनों गिरे एवं अध्यापक की पत्नी अंजू अग्निशमन की गाड़ी के नीचे आ गई थी, जिस कारण मौके पर ही उनकी दुखद मौत हो गई थी, जिसकी एफआईआर दर्ज हुई, लेकिन इस परिपेक्ष में रजक समाज के लोगों के साथ जिलाधिकारी को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश रजक के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें पीड़ित अध्यापक को न्याय दिलाने हेतु एवं छोटी-छोटी बच्चियों के लालन-पालन हेतु विभिन मांगे रखी गई। जिसमें अध्यापक की तैनाती काफी दूर होने के कारण परेशानी को देखते हुए नजदीकी विद्यालय में तैनात किया जाए एवं दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाने की मांग उठायी गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने तुरंत नजदीकी विद्यालय में अटैचमेंट कर शासन को परमानेंट ट्रांसफर करने का पत्र लिखने का आसपास दिया। इस दौरान प्रदेश सचिव बलवंत सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष राकेश रजक एड., अजय प्रताप तोमर, पंकज हुण्डैत, जितेंद्र वर्मा पनारी, ब्लॉक अध्यक्ष सुशील श्रीवास, राजकुमार गौतम, बिट्टू राजा, कुलदीप पाठक एवं राहुल कुमार नीलू, दयाराम श्रीवास, सचिन सोलंकी, संतोष राजवारा, संजय सिंह, बंदू, सुजीत रजक एड., मनोज, ममता रजक, श्रीमती देवी आदि कई लोग उपस्थित रहे।