अमृतसर दादर एक्सप्रेस से महिला यात्री का पर्स चोरी जीआरपी थाने में दर्ज की गयी एफआईआर, जांच शुरू
ललितपुर। रविवार की रात थाना जीआरपी में एक मामला दर्ज किया गया है। प्रकरण में झारखंड राज्य के गुमला अंतर्गत एल्बेर्ट एक्का (जारी) के दर्पण टोली निवासी अनूप इक्का पुत्र स्व.वोनीफास ने कार्यवाहक प्र.आर. 198 छतर सिंह को बीती 10 अक्टूबर को डे-ऑफीसर ड्यूटी के दौरान आकर बताया कि वह अपनी पत्नी प्रतिमा के साथ लुधियाना से विदिशा की यात्रा ट्रेन नं. 11058 अमृतसर दादर एक्सप्रेस के कोच एस-2 की बर्थ 36-37 पर कर रहा था। यात्रा के दौरान रात में खाना खाकर सो गये। सुबह करीब 6 बजे उसकी नींद खुली तो उसने चाय पीने के लिए अपनी पत्नी से रुपये मांगे। रुपये मांगने पर उसकी पत्नी की सीट नं.37 पर रखा लेडीज पर्स लाल रंग का नहीं मिला। पर्स को आसपास काफी तलाश किया, लेकिन पता नहीं चला। अनूप इक्का ने बताया कि उसकी पत्नी के लेडिज पर्स में आधार कार्ड, पेन कार्ड, 2 एटीएम बैंक ऑफ इण्डिया व एसबीआई, नकदी करीब 6 हजार रुपये रखे थे। आरोप है कि कोई अज्ञात व्यक्ति नींद का फायदा उठाकर पर्स चोरी कर ले गया। मामले में विदिशा स्टेशन पर उतरकर अपनी पत्नी के साथ शिकायत की गयी। अनूप इक्का की मौखिक शिकायत के आधार पर जीआरपी पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 (सी) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।