मिशन शक्ति फेज -05 अभियान के तहत वैष्णा बनी एक दिन की थानाध्यक्ष मदनपुर
एक दिन का मदनपुर थानाध्यक्ष बनाया गया। थाना परिसर पहुंचने के बाद छात्रा को थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बिठाया गया। उसके बाद छात्रा ने थाने पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनी। वहीं मौजूद थानाध्यक्ष ने छात्रा को समझाते हुए बताया कि फरियादों की समस्या सुनकर उनका निस्तारण कैसे किया जाता है। थानाध्यक्ष ने मिशन शक्ति कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए महिलाओं के प्रति समाज में मिलजुल कर रहे तथा सम्मान को कायम रखने की बात कही। उन्होंने थानाध्यक्ष बनी छात्रा को पुलिसिंग व्यवस्था, एफआईआर प्रणाली और कार्यालय डाक की विस्तार से जानकारी दी।
मदनपुर ललितपुर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में बालिकाओं एवं महिलायों की सुरक्षा सम्मान के तहत चलाये जा रहे”मिशन शक्ति” फेज – 05 अभियान में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा व सेवा संस्थान बुन्देलखण्ड जन शिक्षक वैष्णा राजपूत को एक दिन की थाना प्रभारी बनी
थाना मदनपुर में एक दिन की प्रभारी के रूप में क्राइस द किंग की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा वैष्णा को धार्मिक संस्थानों की सुरक्षा एवं यातायात माह वाहन चैकिंग अभियान चलाते हुए देखा तो राहगीरो सहित इलाके के लोग भी हैरान रह गये। और आपस मे बात चीत करते नजर आये, कि यह बिटिया तो हमारे क्षेत्र की ही रहने वाली है।
गौरतलब है, कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में बालिकाओं एवं महिलायों की सुरक्षा को लेकर उनके मान सम्मान और स्वावलंबन हेतु त्योहारों के पावन पर्व पर मिशन शक्ति फेज -05 के विशेष अभियान के अंतर्गत जनपद के श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में ग्राम दिदौनिया थाना मदनपुर की छात्रा वैष्णा को एक दिन के लिये थाना मदनपुर का प्रभारी बनाया गया है।
वैष्णा ने थाना प्रभारी के रूप में थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुना एवं पुलिस के द्वारा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने की व्यवस्था के साथ साथ इलाके के मन्दिरो पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के अलावा वाहन चैकिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस हर समय नागरिकों की सुरक्षा में बखूबी से अपनी जिम्मेदारी निभाती है। उसी तरह हम सभी को भी घटना व दुर्घटना की जानकारी के दौरान पुलिस का सहयोग करना चाहिये। फरियादियों की सुनवाई के दौरान दो शिकायतो को मौके पर जाकर समस्या की समाधान किया गया।
थाना मदनपुर ललितपुर।