उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

शीत लहर से बचाव हेतु हर स्तर पर हो बेहतर इंतजाम : डीएम

यात्रियों व राहगीरों के ठहरने हेतु बसेरों को तैयार कराने के निर्देश
गौशालाओं में पर्याप्त काउकोट व अलाव का प्रबंध करें
ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में शीतलहर प्रबंधन संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त विभागों की एसओपी तैयार करवाते हुए जनपद में शीतलहर से बचाव हेतु नगर पालिका, नगर पंचायतों एवं विकासखंड स्तर पर बेहतर प्रबंधन, व्यवस्थाओं के सुद्रणीकरण एवं स्थलों का चिन्हांकन कर अलाव जलवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में गरीब, असहाय, निर्बल व वृद्ध व्यक्तियों को शीतलहर बचाव हेतु जागरूक करें व रेनबेसरों को यात्रियों व राहगीरों के ठहरने हेतु तैयार रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौशालाओं में पशुओं को शीतलहर से बचाने के लिए पर्याप्त बोरों, अलाव व काऊकोट आदि का इंतजाम किया जाये। उन्होंने कहा कि नगर पंचायतों व विकासखंड स्तर पर निरीक्षण कर रेनबासरों की भौतिक स्थिति का जायजा लें और कमियों को दूर कराएं। बैठक में समस्त संबंधित विभागों, नगर पालिका, नगर पंचायत, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, पंचायती राज, आपदा प्रबंधन, राजस्व विभाग, अग्निशमन विभाग ग्राम विकास अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *