तालबेहट में दर्ज हुआ दहेज उत्पीडऩ का मामला
कोतवाली तालबेहट अंतर्गत ग्राम बरीखुर्द निवासी अर्चना पुत्री प्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 27 मई 2022 को मध्य प्रदेश के जिला सागर अंतर्गत थाना मालथौन के ग्राम दरी निवासी गब्बर पुत्र मुन्ना से रिश्तेदारों व समाज के लोगों के बीच तेरई फाटक स्थित देवा माता मंदिर से हुयी थी। शादी के बाद ेअतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर ससुरालियों में पति गब्बर, ससुर मुन्ना, जेठ गोविन्द, जेठानी रजनी, सास छोटीबाई, ननद सुनीता उसे प्रताडि़त करने लगे। बताया कि शादी के बाद उसे जुड़वा पुत्र व पुत्री उत्पन्न हुये, जिनकी कुछ दिनों बाद प्राकृतिक मृत्यु हो गयी। उसके बाद से वह अपने मायके में है और ससुराली लेने नहीं आये। बताया कि 10 अक्टूबर को ससुरालियों द्वारा अतिरिक्त दहेज में 60 हजार रुपये की मांग करते हुये गब्बर की दूसरी शादी करने की धमकी दी गयी है। 23 अक्टूबर को मामले की सूचना महिला थाने में दी, जहां कार्यवाही नहीं की गयी। पुलिस ने महिला की तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 85, 351 (2) व दहेज उत्पीडऩ एक्ट की धारा 3/4 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।