उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

मध्यप्रदेश ले जाते समय खाद से भरी टै्रक्टर ट्राली की जब्त, जिला कृषि अधिकारी ने की कार्रवाई, सौजना थाने को किया सुपुर्द

ललितपुर। जिले में खाद कालाबाजारी का खुलासा उस समय सामने आया जब जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार भारती ने बोर्डर चैकिंग के दौरान एक अज्ञात टै्रक्टर में डीएपी एवं यूरिया से भरीं बोरियां पायीं। इस दौरान टै्रक्टर पर बैठा एक व्यक्ति खाद के बारे में कोई दस्तावेज व जानकारी नहीं दे सका। मामले को गंभीरता से लेकर जिला कृषि अधिकारी ने खाद से भरे टै्रक्टर को अपने कब्जे में लेकर थानाध्यक्ष सौजना को मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर सौंपी। इसके अलावा टै्रक्टर को थाने में सुपुर्द कराया गया।
जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार भारती थाना सौजना क्षेत्र में बोर्डर चैकिंग कर रहे थे, इसी दौरान एक अज्ञात टै्र्र्र्र्रक्टर पॉवर टै्रक यूरो को चेक करने पर टै्रक्टर में 48 बोरी डीएपी एवं 21 बोरी यूरिया खाद की पायीं गयीं। टै्रक्टर पर मौजूद दयाराम अहिरवार पुत्र दुर्जुआ, गोबर्धन पुत्र जगता अहिरवार निवासीगण ग्राम राशनखेड़ा थाना बड़ा गांव जिला टीकमगढ़ मध्यप्रदेश बताए गए। जब उनसे खाद के बारे में जानकारी ली, तो वह कोई जानकारी नहीं दे सके और न ही खाद से संबंधित अभिलेख एवं पीओएस मशीन की रसीद एवं बिल नहीं दिखा सके। उन्होंनें बताया कि यह खाद वह टीकमगढ़ रोड़ महरौनी से लाए हैं, लेकिन दुकानदार का नाम नहीं बता पाए। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि चैकिंग के दौरान पाया गया कि उनके द्वारा यह खाद कूट रचित तरीके से खरीदकर अंतराज्जीय सीमा मार्ग से मध्यप्रदेश ले जा रही थी। उन्होंने खाद से भरे टै्रक्टर को थाना सौजना पुलिस को सूचना देकर सुपुर्द कर दिया। जिला कृषि अधिकारी ने टै्रक्टर पर पाए गए दोनों व्यक्तियों के विरूद्व मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है।
संगठित गिरोह की बढ़ी आशंका
जिले में खाद की किल्लत लगातार बरकरार है, ऐसे में किसान दिन भर लाइन में लगकर खाद जैसे तैसे प्राप्त कर पा रहा है। वहीं रात के अंधेरे में बोर्डर पर खाद की पकड़ा जाना कहीं न कहीं एक संगठित गिरोह की ओर इशारा कर रहा है। संबंधित विभाग यदि पूर्व से बोर्डर पर चैकिंग अभियान चलाता तो आज जिले में खाद की किल्लत न उपजी होती।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!