वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, एक युवक गंभीर रूप से घायल
ललितपुर में रेलवे लाइन में फंसी बाइक निकालने के चक्कर में दो युवक बाइक सहित बन्दे भारत ट्रेन की चपेट में आ गए,हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गई वही दूसरे युवक की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है,वही घटना के बाद ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया है,,,
घटना ललितपुर के रजवारा गांव की है जहां रेलवे लाइन के बगल से निकली सड़क पर अंदर ब्रिज का काम चल रहा था जिससे रेलवे ट्रैक पार करने का रास्ता नहीं था,जिससे दो युवक अपनी बाइक सहित रेलवे लाइन पार करने की कोशिश कर रहे थे कि रेलवे लाइन में उनकी बाइक फंस गई ,,,जिसे निकालने के दौरान ललितपुर से खजुराहो जाने वाली बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (संख्या 22470)आ गई और दोनों युवक बाइक सहित ट्रेन की चपेट में आ गए,हादसे में एक युवक की मौके पर दी दर्दनाक मौत हो गई वही दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए ललितपुर मेडिकल में भर्ती कराया गया है,,,,,,
इस हादसे में बाइक ट्रेन के इंजन में फंस कर काफी दूर तक पटरी पर चली गई,,ट्रेन के ड्राइवर ने तत्परता दिखाते ट्रेन को रोक दिया जिससे बंदे भारत ट्रेन और उसमें साबर सैकड़ों लोग एक बड़े हादसे का शिकार होते होते बच गए,,,
वही घटना के बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने मृतक के शव को रेलवे ट्रैक से उठाकर सड़क पर ले गए और जमकर प्रदर्शन किया है,सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ सिटी ने ग्रामीणों को शांत कराकर प्रदर्शन समाप्त कराया है।