उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

झांसी: अग्निकांड में मरने वाले नवजात बच्चों की संख्या बढ़कर हुई 12

झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में 15 नवंबर की रात हुए भीषण अग्निकांड में मरने वाले नवजात बच्चों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इनमें से दो बच्चों की मौत बीमारी के कारण हुई, जबकि बाकी आग से हुई घटनाओं का शिकार हुए। इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने कड़ा रुख अपनाया है।

अग्निकांड में 10 बच्चों की मौके पर मौत
15 नवंबर को लगी आग में 10 नवजात बच्चों की तुरंत मौत हो गई थी। बाकी 39 बच्चों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। उनमें से भी दो गंभीर बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि रेस्क्यू किए गए कई बच्चे पहले से ही गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *