जिला बार एसोशियेशन के वार्षिक निर्वाचन का तीसरा चरण संपन्न
जिला बार एसोशियेशन के वार्षिक निर्वाचन का तीसरा चरण संपन्न,जांच व आपत्तियों का किया गया निस्तारण। जिला बार भवन में जिला बार एसोसिऐशन के वार्षिक चुनाव 2024-2025 की नामांकन वापसी की प्रक्रिया के पश्चात आज चुनाव प्रक्रिया के तृतीय चरण में नामांकन पत्रों की जांच व प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण नियमानुसार किया गया। साथ ही मुख्य चुनाव अधिकारी प्रकाशनारायण देवलिया एड. ने बताया कि अंतिम प्रकाशन सूची तैयार की गयी। जिसमें अध्यक्ष पद पर नेमिकुमार जैन एड., राजेश कुमार देवलिया एड., सुभाषचंद्र जैन एड., हरीराम राजपूत एड., वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रतिराम कुशवाहा एड., सुधीर कुमार श्रीवास्तव एड., उपाध्यक्ष (दो पद) पर अंतिम कुमार जैन एड., प्रमोद कुमार श्रीवास्तव एड., रामअवतार राय एड., उपाध्यक्ष (एक पद) पर अर्जुन कुशवाहा एड., कमलेश सिंह लोधी एड. उर्फ के.पी., गुरूवेन्द्र सिंह चौहान एड., धर्मेन्द्र कुमार रजक एड., पंकज शर्मा एड., महासचिव पद पर भगवत प्रसाद पाठक एड. संतोष सिंह यादव एड., शम्भूदयाल शर्मा एड., हरीकृष्ण शुक्ला एड., कोषाध्यक्ष पद पर कमलेश कुमार गुप्ता एड., विवेक कुमार श्रीवास्तव एड., रामकुमार वैष्णो एड., सहसचिव प्रशासन पद पर अमित रिछारिया एड., सहसचिव पुस्तकालय पद पर छोटेलाल कुशवाहा एड., सहसचिव प्रकाशन पद पर अखिलेश कुमार शर्मा एड., प्रशासनिक परिषद सदस्य (15 वर्षों से अधिक) पद पर कैलाश नारायण पुरोहित एड., देवेन्द्र कुमार शर्मा एड., प्रदीप कुमार अगरिया एड., रामगोपाल अहिरवार एड., वीरेश कुमार चौबे एड., शेख सिकन्दर एड., प्रशासनिक परिषद सदस्य (15 वर्ष से कम) पद पर अमित ग्वाला एड., लोकेश कुमार एड., प्रमोद कुमार नामदेव एड., प्रवेश कुमार शर्मा एड., प्रसन्न कुमार कौशिक एड., पुष्पेन्द्र गोस्वामी एड., प्रहलाद सिंह एड., रविकांत श्रीवास एड., हरनाम सिंह कुशवाहा एड. निर्वाचन के लिए शेष हैं। अंतिम प्रकाशन तक की सम्पूर्ण प्रक्रिया एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष जीवनधरलाल जैन एड., सदस्यगण अशोक कुमार रिछारिया एड., जयकुमार चौधरी एड., प्रकाशचंद्र जैन एड., देवेन्द्र कुमार जैन एड. के दिशा निर्देशों पर मुख्य चुनाव अधिकारी प्रकाशनारायण देवलिया एड. एवं सहचुनाव अधिकारी पवन जायसवाल एड., अजय कुमार मिश्र एड., विपिन विहारी सक्सेना एड., जी.एम हर्षे एड. एवं कैलाश नारायण एड.द्वारा सम्पन्न करायी गयी। जिला बार भवन के नोटिस वोर्ड पर प्रत्याशियों की अंतिम सूची चस्पा की गयी। चुनाव प्रक्रिया का अंतिम चरण 30 नवम्बर 2024 को सुबह 8.30 बजे से अपराह्न 2.30 तक मतदान तदोरांत 3.00 शाम से मतगणना एवं परिणाम घोषित होने तक के साथ सम्पन्न होगा।