उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

मडावरा तहसील क्षेत्र में पोलिंग बूथों का औचक निरीक्षण कर देखा गया मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य

 

मडावरा तहसील क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुरूप लगातार दो दिनों तक चलने वाले निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम में महरौनी विधानसभा क्षेत्र की तहसील मडावरा में चलाया गया इस दौरान समस्त बूथों में बीएलओ ड्यूटी पर तैनात रहे मडावरा तहसीलदार शेख आलमगीर ने डेढ़ दर्जन बूथों का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण से सम्बन्धित कार्य के लिए बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ललितपुर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर शनिवार व रविवार को मडावरा तहसीलदार शेख आलमगीर के द्वारा मडावरा तहसील क्षेत्र के बूथों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी भ्रमण करते हुये परिषदीय विद्यालयों आदि का बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। इसी तारतम्य में प्राथमिक विद्यालय मदनपुर ,रंनगाव मडावरा साढूमल गिदवाहा गांवों में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान में उन्होंने नागरिकों से संवाद स्थापित करके पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए आव्हान किया तहसीलदार ने ड्यूटी में मौजूद बीएलओ से कार्यों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने वाले पात्र युवक-युवतियों के नाम हर सूरत में मतदाता सूचियों में अंकित कराये जाए। सभी बीएलओ अपने-अपने दायित्वों का निर्वाह ईमानदारी से करें तहसीलदार शेख आलमगीर ने हिदायत देते हुए कहा कि मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के लिए फार्म 6 तथा नाम हटाने के लिए फार्म 7 तथा नाम संशोधन करने के लिए फार्म 8 को भरने की कार्यवाही अमल में लाई जाए तहसीलदार शेख आलमगीर ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन पर सभी बीएलओ को निष्पक्षता से कार्यों को निपटाने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *