पांचवें दिन भी घण्टाघर मैदान पर जारी रहा धरना प्रदर्शन
खेल मैदान आवंटन की मांग
पांचवें दिन भी घण्टाघर मैदान पर जारी रहा धरना प्रदर्शन
ललितपुर। शहर में युवा खिलाडिय़ों के लिए खेल मैदान के रूप में तुवन मंदिर परिसर को आवंटन किये जाने की मांग को लेकर विगत पांच दिनों से विभिन्न संगठनों द्वारा लगातार किया जा रहा धरना प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहा। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि तुवन मंदिर परिसर को खेल मैदान घोषित किये जाने से युवा खिलाडिय़ों को खेलने के लिए समुचित स्थान मिल सकेगा, तो वहीं युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभाओं को और निखार सकेंगे। जिला प्रशासन से मांग करते हुये उन्होंने याद दिलाया डीएम ने जब ललितपुर में पदभार ग्रहण किया था, उस समय भ्रमण के दौरान तुवन मैदान को खेल मैदान घोषित करने की बात कही थी। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जिला प्रशासन से उक्त वायदे को पूरा करने की मांग उठायी, ताकि यहां के हर वर्ग के खिलाडियों को खेल मैदान उपलब्ध हो सके। धरना स्थल पर पार्षद मनमोहन चौबे, धर्मेंद्र, शिवम, आशिफ, धर्मेंद्र पाठक, बॉबी राजा, भीकम सिंह एड., अशोक, टोनी, प्रमोद चौबे, सुधीर श्रीवास्तव, शफीक खान, अनिरुद्ध, सोनू राजा परमार, संजय राठौर, राजीव जैन, संकेत कुशवाहा, अंकित सिंह, दयाशंकर, रामप्रताप, ब्रजेश पांडिया, अभिषेक, पंकज रजक, हेमेंद्र गिरी, यश, अमन आदि उपस्थित थे