उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

फलदान समारोह से घर लौट रहीं महिलाओं को बदमाशों ने घेरा

महिला ने एसपी को भेजा शिकायती पत्र, कहा लूटपाट के इरादे से आये थे बदमाश
ललितपुर। शहर क्षेत्र के मोहल्ला नेहरूनगर अंतर्गत मस्जिद वाली गली में रहने वाली शान्तिदेवी पत्नी काशीराम रायकवार ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने बताया कि बीती 17 नवम्बर 2024 को वह रात्रि 10.30 बजे अपनी भान्जी के फलदान समारोह से अपनी बहू ममतादेवी व अपनी पुत्री मंजूलता के साथ अपने घर जा रही थी। बताया कि घर जाते समय महाकाल डेयरी के पास तीन अज्ञात युवक जो मोटर साइकिल पर सवार थे। उक्त लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया और गालियां देकर अश्लील कमेण्ट करने लगे। आरोप है कि उक्त लोगों ने महिलाओं से उनके जेवर मांगते हुये मारकर पटरियों पर फेंक देने की धमकी दी। बताया कि उक्त लोग उसी मोहल्ले के रहने वाले हैं, जिनमें से एक का नाम पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक को दिये पत्र में उजागर करते हुये बताया कि उसने पीडि़ता की बहू के गले से सोने का हार छीनने का प्रयास किया। शोरगुल होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गये, जिन्हें देखकर उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि उक्त लोग गैंग बनाकर लोगों को परेशान करते हैं। पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *