यातायात ललितपुर पुलिस द्वारा बीघाखेत टोल प्लाजा पर चलाया गया जागरूकता अभियान
पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात आलोक कुमार तिवारी एवं टीम द्वारा बीघाखेत टोल प्लाजा पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान वाहन चालकों/परिचालकों को यातायात के नियमों यथा- वैध लाइसेंस, वैध फिटनेस, प्रदूषण, बीमा के वाहन चलाना, मादक पदार्थों का सेवन न करना, भारी वाहन, कंटेनर सदैव बाएं दिशा में चलाना, लेन ड्राइविंग,हाई बीम, लो बीम का उचित प्रयोग, कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए फाग लाइट आदि के बारे में जागरूक किया गया और वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप चस्पा किया जिस से कोहरे आदि में दुर्घटनाओं से बचा जा सके, साथ ही हाइवे के किनारे निवासित आमजन को दुर्घटना में घायल व्यक्ति को त्वरित चिकित्सीय सहायता हेतु प्रेरित किया तत्पश्चात टोल कर्मियों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। इस दौरान प्लाजा मैनेजर श्री विकास सक्सेना, आई. टी मैनेजर जितेंद्र यादव, प्लाजा कंट्रोलर रघुराज, सहित सम्पूर्ण स्टाफ कर्मी मौजूद रहे।
साथ ही प्रवर्तन की कार्यवाही के अंतर्गत जनपद के विभिन्न चौराहा पर जागरूकता अभियान चलाते हुए 266 वाहनों का एम.वी. एक्ट की विभिन्न धाराओं में चालान किया गया।