तालबेहट: बार संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए अब तीन प्रत्याशी बचे मैदान में
आम सभा की बैठक में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी धनीराम रजक ने लिया नाम वापस
-बार सघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए अब तीन प्रत्याशी बचे मैदान में
-अध्यक्ष, महामंत्री व कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए 30 नवम्बर को डाले जाएंगे वोट
पीताम्बरा टुडे तालबेहट ललितपुर। बार एसोशिएशन तालबेहट के चुनाव में बुधवार को हुई आम सभा की बैठक में चुनाव के लिए जारी मतदाता सूची में कुछ विसंगतियाँ थी जिसे दूर करने के लए आम सभा की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सूचि दुरूस्त होने के साथ-साथ अध्यक्ष पद के चार में से एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस लेने की इच्छा व्यक्त की जिसे आम सभा में स्वीकार कर लिया गया।
बार संघ के निवर्तमान अध्यक्ष जहेन्द्र सिंह परमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अब तक चुनाव की प्रक्रिया में जो विसंगतियाँ थी उनका निराकरण करते हुए यह तय किया गया कि आगामी 30 नवम्बर को निर्धारित समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान तत्पश्चात मतगणना व परिणामों की घोषणा की जाएगी। इसके अलावा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी धनीराम रजक ने अपना नाम वापस लेने की बात कही जिस पर आम सभा ने मुहर लगाते हुए उनका नाम वापस ले लिया। इस प्रकार अब अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी हरीराम श्रीवास, प्रदीप तिवारी व बाबूलाल नरवरिया मैदान में बचे हैं जिनके बीच चुनाव सम्पन्न होगा। इसके अलावा महामंत्री व कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए भी वोट डाले जाएंगे। चुनाव की प्रक्रिया एल्डर्स कमेंटी के सदस्य रूपसिंह बुन्देला, मनोहरलाल शर्मा, विनोद कुमार अवस्थी, भगवानदास गुप्ता, हरीराम राजपूत व चुनाव अधिकारी अवधकिशोर पुरोहित, राजीव कुमार जैन व देवेन्द्रनाथ शर्मा की देख-रेख में सम्पन्न होगी।