कचहरी में बदमाशों ने की मारपीट, अधिवक्ताओं ने बचाया पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर दर्ज की एफआईआर
ललितपुर। गांधीनगर चण्डी मंदिर के पास रहने वाले रविशंकर पुत्र हरीश कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार को 11 बजे वह कचहरी कार्य से बस्ते पर जा रहा था कि तभी कचहरी गेट के अंदर नेहरू नगर निवासी गिरवर राजा पुत्र पहाड़ सिंह ने उसका रास्ता रोक लिया और गालियां देते हुये मारपीट कर दी, जिससे उसके कपड़े फट गये। तभी वहां से गुजर रहे जानकी प्रसाद एड. व हरेन्द्र झां ने उसका बचाव किया और गिरवर को ललकारा तो गिरवर ने जानकी प्रसाद एड. के साथ भी मारपीट कर दी। तभी अन्य लोग आ गये। पीडि़त का आरोप है कि गिरवर ने एम्ब्युलेंस चालक होने का हवाला देते हुये एम्ब्युलेंस ऊपर चढ़ाकर जान से मार डालने की धमकी दी है। पीडि़त ने यह भी बताया कि उक्त गिरवर आपराधिक किस्म का व्यक्ति है। यह भी आरोप है कि करीब आधे घण्टे बाद गिरवर अपने चार-पांच अज्ञात साथियों के साथ बस्ते पर आया, जहां गालियां देकर मारपीट करने लगा। इसी बीच शशिकान्त सिंह राजपूत एड., अनुराग सिंह लोधी एड., आनंद सिंह राजपूत एड. व अन्य अधिवक्ताओं ने घटना को देखा और बीच-बचाव किया। पीडि़त की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 191 (2), 352, 115 (2), 351 (3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।