बच्चों को बताए गए यातायात के नियम
आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय पनारी में यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने यातायात के संबंध में बहुत सारी जानकारी बच्चों दी और साथ में बताया कि जो बच्चे 18 साल की उम्र पूरी कर लेंगे उसके बाद वह गाड़ी चला सकते हैं और अपना लाइसेंस भी बनवा सकते हैं और बच्चों को रोड देखकर पर करना चाहिए । गाड़ी चलाने वालों को हमेशा हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाना चाहिए। गाड़ी के कागज हमेशा अपने साथ डिजिटल लॉक ऐप पर रखना चाहिए जिससे कि चेकिंग के दौरान में परेशानी ना हो। और साथ में बच्चों ने यातायात संबंधी बहुत से चित्र बनाए जो बच्चे प्रथम द्वितीय और तृतीय आलोक तिवारी ने उनका गिफ्ट देकर सम्मान किया। इस प्रोग्राम में ग्राम प्रधान पनारी बलवंत सिंह, विभाकांत हुण्डैत लोकेन्द्र राजा आनंद स्वामी विद्यालय स्टाफ प्रतिभा यादव सीमा जैन तारा तिवारी नंदनी डायट प्रशिक्षु भी इसमें उपस्थित रहे। सबसे आखिर में इंचार्ज प्रधानाध्यापक मोहम्मद जाकिर ने सभी का आभार व्यक्त किया।