शराब पीने के लिए मांगे रुपये, न देने पर मारपीट
ललितपुर। शहर क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला तलैयापुरा निवासी रोहित पुत्र हरीशंकर अहिरवार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 26 नवम्बर की रात करीब 8 बजे जब वह सुपर मार्केट में सब्जी खरीदने के लिए गया हुआ था। तभी कसाई मण्डी निवासी गोलू कसाई नाम के युवक ने अपने एक साथी के साथ उससे शराब पीने के लिए रुपयों की मांग की। विरोध करने पर उक्त गोलू कसाई द्वारा उसे जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये गालियां देते हुये उसके साथ मारपीट कर दी, इस मारपीट में उसे कई अंधरूनी चोटें आयीं हैं। बताया कि तत्समय उसके पिता हरीशंकर अहिरवार भी मौके पर आ पहुंचे, जहां अन्य लोगों ने उसे बचाया। तब गोलू कसाई उसे जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 (2), 352, 351 (3), एस.सी.एस.टी. एक्ट की धारा 3 (2) (व्ही.ए.), 3 (1)(द) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।