उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
यूपीआई के जरिए खाते से निकाले 99 हजार
ललितपुर। सदर चौकी अंतर्गत मोहल्ला मऊठाना निवासी शिवम चौरसिया पुत्र गनेश प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह टिक्की का ठेला लगाकर अपना व परिवार का भरण पोषण करता है। बताया कि उसका खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में खुला हुआ है। बताया कि बीती 5 अक्टूबर 2024 को शाम करीब 4.57 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके खाते से 99 हजार रुपये यू.पी.आई. के माध्यम से निकाल लिये हैं। इस घटना के बाद से पीडि़त काफी मानसिक रूप से परेशान है। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 (4) व आई.टी. एक्ट की धारा 66 (डी) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।