उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
प्रतिबंधित लकड़ी का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त पकड़े गये दो लोगों के खिलाफ की पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
वन विभाग की भौतिक निरीक्षण की आख्या उपरान्त हुयी कार्यवाही
ललितपुर। जखौरा क्षेत्र से बिना नम्बर के ट्रैक्टर-ट्रॉली से व्यवसायिक परिवहन करते हुये प्रतिबंधित लकडिय़ां ले जा रहे दो अभियुक्तों को पकडऩे में नेहरू नगर चौकी पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हांसिल की है। पकड़े गये दोनों अभियुक्तों के खिलाफ उत्तर प्रदेश वृक्ष संरक्षण अधिनियम व इमराती लकड़ी और अन्य उपज अभिवहन नियमावली के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है तो वहीं बरामद ट्रैक्टर-ट्रॉली मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में सीज किया गया है