उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
दुकान पर सामान लेने गये भाई-बहन से मारपीट
ललितपुर। थाना जाखलौन क्षेत्रांतर्गत ग्राम बम्हौरीकलां निवासी कमलेश अहिरवार पुत्र भगवान सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते मंगलवार को शाम करीब साढ़े छह बजे जब वह गांव की दुकान पर सामान लेने के लिए गया हुआ था। तभी गांव के सुनील उर्फ सोनू पुत्र अनन्दी अहिरवार, अनन्दी पुत्र उमराव अहिरवार एकराय होकर आये और उसे गालियां देने लगे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने मारपीट कर दी। चीख-पुकार सुनकर बचाने आयी उसकी 12 वर्षीय बहन के साथ भी उक्त लोगों ने मारपीट करते हुये जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।