पूराकलाँ क्षेत्र की सहकारी समितियों पर असरदारों का कब्जा, गरीब किसानों को नहीं मिल रही खाद, किसान नेता ने डीएम को भेजा शिकायती पत्र

तालबेहट। भारतीय किसान यूनियन के नेता रामकिशन यादव ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर सहकारी समितियो के जिम्मेदारों पर डीएपी खाद वितरण में भेदभाव और कालाबाजारी के आरोप लगाए।
जिलाधिकारी को भेजे गए शिकायती पत्र में बताया गया कि पूराकलाँ क्षेत्र की अधिकांश साधन सहकारी समितियों पर असरदार और दबंग लोगों का कब्जा है और आम किसानों को डीएपी खाद नहीं दी जा रही। सहकारी समितियां के जिम्मेदार दबंग के माध्यम से डीएपी खाद की खुलेआम कालाबाजारी कर ओवर रेटिंग कर रहे हैं। गरीब किसानों के बजाय असरदार लोगों को आसानी से डीएपी खाद दी जा रही है। समय से डीएपी ना मिलने के कारण किसानों की बुवाई में देरी हो रही है। उगरपुर साधन सहकारी समिति पर किसानों को खाद नहीं दी जा रही है। किसान नेता ने जांच कराकर समिति के जिम्मेदारों पर कार्यवाई की मांग की।