नेशनल अचीवमेंट सर्वें में भी रहेगा झांसी मंडल अग्रणी: एडी बेसिक

10 व 11 को तालबेहट में होगी बेसिक शिक्षा की मंडलीय खेलकूद स्पर्धा ललितपुर। झांसी मंडल झांसी के सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक अरुण कुमार ने जनपद में हो रही नेशनल अचीवमेंट सर्वें परीक्षा परख का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ बीएसए ललितपुर रणवीर सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी समर सिंह रहे।
एडी बेसिक अरुण कुमार ने कहा कि जिस प्रकार झांसी मंडल में निपुण आंकलन परीक्षा बड़ी सुचिता के साथ आयोजित की गई, उसी प्रकार नेशनल अचीवमेंट सर्वें परीक्षा भी उतनी ही शुचिता के साथ सम्पन्न होगी। प्रदेश स्तर पर मंडल सम्मानजनक ग्रेड पायेगा। निपुण विद्यालय बनाने के लिए सभी शिक्षक इसी लगन व मेहनत के साथ लगे रहें तो लक्ष्य समय रहते प्राप्त हो जायेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि इस वर्ष बेसिक की मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता तालबेहट के मर्दन सिंह इंटर कॉलेज मैदान में 10 व 11 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। जनपद की बेसिक शिक्षा में उतरोत्तर विकास हो रहा है। शिक्षकों को अपनी कर्तव्य निष्ठा को ईमानदारी से निभाना है। अधिकारी द्वय ने कुछ विद्यालयों की व्यवस्थाओं को परखा साथ ही मंडलीय खेलकूद स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्था में लगे शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी समर सिंह ने अपने ब्लॉक की स्थिति से मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया। इस अवसर पर एआरपी दिलीप राजपूत, देवेश शर्मा, जिला व्यायाम शिक्षक पूर्णेन्द्र सिंह, धर्मेंद्र जैन, अमरेश राय, जनार्दन पाल, विशाल गुप्ता, विश्वेन्द्र सिंह यादव, रियाज अहमद, सुनील राजपूत, दीपक बबेले, धर्मेंद्र उपाध्याय, विजय मिश्रा, महेंद्र बिलगईयां, दीपक श्रीवास, कुलदीप चौरसिया, यशवंत सिंह आदि उपस्थित रहे।