उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

स्वकर के सम्बंध में स्थिति स्पष्ट करें ईओ: जिलाधिकारी

व्यापारी बंधुओं की समस्याओं के निराकरण को व्यापार मण्डल पदाधिकारियों के साथ करें बैठक
आम जन मानस की विद्युत सम्बंधी समस्याओं के निराकरण को गठित करें कमेटी
ललितपुर। बुधवार को कलैक्ट्रेट सभागार में डीएम ने जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक ली। इस दौरान स्वकर की स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश नगर पालिका ईओ को दिए हैं।
बैठक में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने कई समस्याओं को उठाया। इस पर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को अटा मन्दिर के सामने वाली गली में नाले के ऊपर शौचालय का निर्माण कराए जाने के लिए स्थान चिह्नित करने, अन्ना जानवरों को पकडक़र कांजी हाउस भेजने व स्वकर के संबंध में स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिये।
डीएम ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खंड को आम जनमानस की समस्याओं के समाधान के लिए एक कमेटी का गठन करते हुए समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिये तथा व्यापारी मनीष सड़ैया के अवशेष धनराशि के भुगतान हेतु अधिशाषी अभियन्ता जल संस्थान को निर्देशित किया गया। बैठक में उपस्थित सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि अधिक से अधिक जीएसटी पंजीयन कराये, जिससे प्रदेश के राजस्व में वृद्वि हो एवं व्यापारियों को प्रदेश एवं केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं में व्यापारी वर्ग को शासन द्वारा राहत प्रदान की जा रही हो, का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करायें तथा अगली जिला व्यापार बंधु बैठक में पम्पलैट, फलैक्स आदि लगाकर उनकी जानकारी समस्त व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों को प्रदान करें।
बैठक का संचालन नीरज शुक्ला सहायक आयुक्त राज्य कर ने किया। अंत में कमलेश सर्राफ ने आभार व्यक्त किया। बैठक में प्रमुख रूप से आशीष शर्मा सहायक आयुक्त राज्य कर, मनीष कुमार प्रधान सहायक, महेन्द्र जैन मयूर, सुरेश बड़ेरा, शैलेन्द्र सिंघई, समित समैया, पवन बाबा, मनीष सड़ैया आदि बड़ी संख्या में व्यापारी नेता उपस्थित रहे।
—————————————————-
अटा मंदिर के सामने वाली गली में बनेगा शौचालय
अटा मंदिर केसामने वाली गली में शौचालय निर्माण के लिए स्थल का चिह्नींकरण ईओ नगर पालिका द्वारा किया जाएगा।
——————
अब दुकानों के बाहर खंभा रहित लगेगे टिनशेड
अब जनपद के व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों के बाहर बिना खंभा के फोल्डिंग चद्दर लगा सकेंगे। इस संबंध में स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *