पोलियो की खुराक पीने से कोई बच्चा वंचित न रहे:डीएम
शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा
ललितपुर। बुधवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सघन पल्स पोलियो अभियान की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान उन्होंने शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को 08 से 16 दिसम्बर तक पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
बैठक में डीएम अक्षय त्रिपाठी ने 08 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक जिले में आयोजित होने वाले सघन पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 0 से 05 वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित न रहे एवं पल्स पोलियो बूथ दिवस 08 दिसंबर के दिन समस्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रात: 8 से शाम 4 बजे तक खुले रखे जाएं एवं विद्यालय में मिड डे मील बनाकर सभी बच्चों को वितरित किया जायेगा। उन्होंने शासन की मंशा के अनुरूप लक्ष्य प्राप्ति के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. इम्तियाज अहमद ने कहा कि इस अभियान के दौरान 0 से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के प्रयास किये जायेंगे। 07 दिसम्बर को अभियान के प्रचार-प्रसार एवं जागरुकता के लिए जिला स्तर पर एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पल्स पोलियो रैली का आयोजन किया जायेगा। उन्होनें सभी चिकित्सा अधीक्षकों को जल्द से जल्द ब्लाक टास्क फोर्स की मीटिंग कराने तथा माइक्रो प्लान बनाकर जिला स्तर पर भिजवाने के लिए निर्देशित किया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी शिव प्रकाश ने बताया कि इस कार्यक्रम में आशा/एएनएम को पल्स पोलियो अभियान के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। पल्स पोलियो अभियान के दौरान ब्लाक स्तर से प्रतिदिन पल्स पोलियो अभियान की रिपोर्ट जिला स्तर पर प्रेषित की जायेगी। जिला स्तर पर एवं ब्लॅाक स्तर पर प्रतिदिन सायंकालीन समीक्षा बैठक का आयोजन किया जायेगा। डिस्ट्रिक्ट पब्लिक हैल्थ स्पेशलिस्ट डा. सौरभ सक्सेना ने पॉवर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से आगामी सघन पल्स पोलियो अभियान की विस्तृत चर्चा करते हुये बताया कि 08 दिसम्बर को बूथ दिवस व 09 से 13 दिसम्बर तक टीम-ए एक्टीविटी तथा 14 एवं 16 दिसम्बर को टीम-बी एक्टीविटी आयोजित की जायेगी।
————————-
184007 बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य
अभियान के दौरान कुल 802 बूथ लगाए जाएंगे एवं 464 टीम तथा 124 सुपरवाइजर कार्य करेंगे। इस दौरान 236885 घरों के 184007 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।