उत्तर प्रदेशक्राइममध्य प्रदेशराजनीतिराज्य

ललितपुर के छात्र को रेप के मामले में इंदौर पुलिस ने लिया हिरासत में, एमबीए की छात्रा ने लगाया शादी करने का वादा कर रेप करने का आरोप

17 अक्टूबर को तीसरी मंजिल से नीचे गिरी थी छात्रा, होश आने पर कराया मामला दर्ज
ललितपुर। 17 अक्टूबर को इंदौर के विजय नगर इलाके में गोल्डन गेट के पास तीसरी मंजिल से नीचे गिरी 24 साल की एमबीए छात्रा ने ललितपुर के मोहल्ला सिविल लाइन निवासी दीपेश जैन पुत्र प्रसन्न जैन पर शादी करने का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है, वहीं पुलिस ने दीपेश जैन को हिरासत में ले लिया है।
बता दें कि तीसरे फ्लोर से गिरी छात्रा ग्राउण्ड फ्लोर पर बनी दुकान के शैड पर गिरने से उसकी जान बच गई थी। छात्रा वहां पर अपने मित्र दीपेश जैन से मिलने गई हुई थी। इधर पीडि़ता ने एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई के दौरान ललितपुर निवासी दीपेश से उसकी पहचान हुई थी, दीपेश उसका सीनियर है, बातचीत बड़ी तो दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे, एक दिन दीपेश ने शादी का प्रस्ताव रखा और 2022 में दीपेश ने दात्रा को अंकुर पैलेस में किराये के फ्लैट पर बुलाया और संबंध बनाने की जिद की, इंकार करने पर जल्द ही शादी करने का वादा किया और संबंध बनाये, इसके बाद कई बार फ्लैट पर मिलने के दौरान दीपेश ने उसके साथ ऐसा किया। शादी की बात आने पर वह माता पिता से बात करने की बात बोलकर टालता रहा। पीडि़ता ने यह भी आरोप लगाया कि दीपेश के कहने पर वह तीन बार उसके पारिवारिक कार्यक्रमों में ललितपुर गई और उसके परिवार के लोगों से भी मिली।
छात्रा ने बताया कि 17 अक्टूबर को वह विजयनगर स्थित शिवसागर अर्पाटमेंट में दीपेश ने उस मिलने बुलाया था और जब वह वहां पहुंची तो दीपेश उससे संबंध बनाने के लिए जिद करने लगा, जब उसने पहले शादी करने की बात कही तो दीपेश ने कहा कि उसके माता पिता जाति की चलते शादी नहीं करेगें। इसी दौरान दीपेश से बहश हो गई और छात्रा नीचे जा गिरी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *