सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नसबंदी कैम्प में दवाई के नाम पर पैसे लिये जाने के आरोप, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
ललितपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महरौनी में चल रहे नसबंदी कैम्प में दवाई के नाम पर नसबंदी कराने आई महिलाओं से 600 से 700 रूपए लिये जा रहे है, इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बनाकर किसी ने बनाकर डाला है, जिसमें कुछ लोग बता रहे है कि नसबंदी कैम्प में दवाई के नाम पर पैसे लिये जा रहे है। इसके पूर्व भी एक महिला नर्स का वीडियो सामने आया था, जब उसके द्वारा मरीजों से पैसे मांगे गये थे। इस सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच कराये जाने की बात कही है।
कस्बा महरौनी में स्थित सामुदायिक केन्द्र में भारी अनियमित्ताएं देखने को मिल रही है, जहां पूर्व में एक स्टाफ नर्स ने चिकित्सक पर ड्यूटी के नाम पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए जहर गटक लिया था, जिसके बाद चिकित्सक ने अपना प्रभार छोड़ दिया था, अभी यह मामला थमा भी नहीं है कि अब स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहे नसबंदी कार्य में महिलाओं से दवाई के नाम पर पैसे लिये जा रहे है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक बता रहे है कि दवाई के नाम पर 600 से 700 रूपए लिये जा रहे है।