ललितपुर में दो दिन पहले हाईवे पर हुई बस व ट्रक की भिड़ंत का सीसीटीवी वीडियो आया सामने, दुर्घटना में 12 महिलाओं सहित 35 यात्री हुए थे घायल
पीताम्बरा टुडे-ललितपुर। जिले में मन्नू पेट्रोल पंप के निकट हाईवे पर चन्देरा के पास 2 दिसम्बर सोमवार की सुबह 7 बजे ट्रक बस की भिड़ंत का सीसीटीवी वीडियो बुधवार को सामने आया। जिसमें साफ दिख रहा है कि बस चन्देरा तिराहे पर हाईवे पर सागर मार्ग की ओर मोड़ रही है। तभी सागर की तरफ से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बस सीधे टक्कर मार दी, जिसके चलते बस सडक़ पर पलट गई। यह घटना हाईवे पास खुली एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
बता दे इस दुर्घटना में बस सवार सवार 12 महिलाओं सहित 35 यात्री घायल हो गए थे, तीन की हालत गम्भीर होने पर उन्हें झांसी रेफर किया गया था। घायलों में कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला वंशीपुरा निवासी कमलेश पुत्र संतोष (28), आगरा निवासी लालबाबू सिंह पुत्र जितेन्द्र सिंह (65), रमाकांत पुत्र शीतल सिंह (38), ग्राम महरौनी निवासी मुन्नी देवी पत्नी अरविन्द कुमार (43), मोहल्ला घुसयाना निवासी बलराम पुत्र गुरूदयाल (51), मध्यप्रदेश के जिला सागर के ग्राम चुरारी निवासी काशीराम पुत्र रज्जू (50), खिरका निवासी सुनील पुत्र राज कुशवाहा (30), महरौनी निवासी मुकेश पुत्र रोशन (45), सिविल लाइन निवासी अभिषेक कटारे पुत्र जगदीश नारायण कटारे (20), झांसी निवासी पंकज जैन पुत्र बाबूलाल (51), पड़ौरिया निवासी महेन्द्र कुमार पुत्र बसोरे लाल (55), टीकमगढ़ के गनेशगंज निवासी हर्ष कुशवाहा पुत्र देवेन्द्र कुशवाहा (17), मोहल्ला अजीतापुरा निवासी जय सिंह पुत्र श्रीराम भरोसे (45), आईटीआई कालेज महरौनी निवासी श्रीनाथ पुत्र गुप्पू लाल (51), अनिल तिवारी पुत्र आरएस तिवारी(52), जिला रायबरेली के ऊंचाहार निवासी उपमा श्रीवास्तव पत्नी राकेश कुमार (49), जिला इटावा निवासी संजीव पुत्र जगदीश प्रसाद (44), ग्राम टेनगा निवासी राजाराम पुत्र धनीराम (25), ग्राम चौकी दिगवार निवासी ज्ञानबाई पत्नी शिवराज (50), सोना पत्नी मुकन्दे (65), ग्राम कोरवास निवासी सुगर पत्नी कमलू (60), कमला पत्नी रामदास (40), गुढा बुजुर्ग निवासी रजनी पत्नी बलराम (30), ग्राम टेनगा निवासी हरकुंवर पत्नी रमेश (56), कुण्डेश्वर निवासी किरन पत्नी कमलेश (48), गुढा बुजुर्ग निवासी रूकमन पत्नी भुवन (65), नायरा पत्नी हुसैन (45), रमीला पत्नी नत्थू (66), ग्राम सतवांसा निवासी रामप्रकाश पुत्र पजन लाल (58), मैनपुरी जिला निवासी सत्येन्द्र पुत्र श्रीराम (32), मोहल्ला आजादपुरा निवासी सुरेन्द्र पुत्र हुकुम चंद्र (58), छतरपुर जिले के दलीपुर टपरियन निवासी नंदू पुत्र गन्नू (48), भागवती पत्नी नंदू (45), ग्राम टेनगा निवासी विमला पत्नी मुकुंदी (45) घायल हो गए थे, जिनमें पंकज, महेन्द्र व उपमा श्रीवास्तव की हालत गंभीर होने पर झांसी मेडीकल कालेज रिफर किया गया था।