आपदा प्रशिक्षण के समापन पर एडीएम ने सौंपे प्रमाण पत्र ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान रोंडा में चला तीन दिवसीय प्रशिक्षण
ललितपुर। ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान रोंडा में सूखा आपदा प्रबंधन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक आयोजन हुआ। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग सहित जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अंतर्गत कार्यरत आपदा मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण सूखा आपदा प्रबंधन विषय पर आयोजित किया गया। जहां पर जिला स्तरीय जिला आपदा विशेषज्ञ आरती सिंह, जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डा. देशराज सिंह, कल्याण सिंह राजावत, अरविंद सिंह मास्टर ट्रेनर द्वारा सूखा आपदा प्रबंधन सहित आपदा न्यूनीकरण एवं आपदा प्रबंधन योजना तैयार करने हेतु समस्त प्रकार की आपदाओं में न्यूनतम क्षति तथा बचाव व राहत के कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला प्रशिक्षण अधिकारी कमल किशोर कमल द्वारा प्रतिभागियों को उचित समय प्रबंधन व एवं मोटिवेशन हेतु प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन के संबंध में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक समझाया गया। प्रशिक्षण के तृतीय एवं अंतिम दिवस में अपर जिलाधिकारी द्वारा प्रतिभागियों को उद्बोधन के माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान कराया गया एवं प्रशिक्षण के दौरान दी गई जानकारी को पोस्टर प्रेजेंटेशन के माध्यम से जाना गया अंत में जिला प्रशिक्षण अधिकारी कमल किशोर, आपदा विशेषज्ञ आरती सिंह द्वारा अपर जिलाधिकारी का आभार प्रकट किया गया एवं सभी प्रतिभागियों व प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र दिए गए।