प्राचीन धरोहरों का किया जा रहा जीर्णाेद्धार
डीएम के निर्देश पर प्रगति पर हैं अनेक कार्य
ललितपुर। नगर के सुंदरीकरण हेतु जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देशन में विभिन्न विकासपरक कार्य प्रारंभ कर दिये गए हैं, जिनमें से रामनगर से वाईपास के बीच बूड़े बाबा मंदिर के पास स्थित पुराने पुल पर नये पुल का निर्माण कराया जा रहा है, बताया गया है कि 7 प्राचीन जलस्रोतो का पुनरोद्धार कार्य भी प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी की प्राथमिकताओं में जनपद को अतिक्रमणमुक्त बनाना है, ताकि शहर की दशा और दिशा दोनों को सुधारा जा सके। इस सम्बंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि जनपद का विकास त्वरित गति से कराया जा रहा है, यदि इसमें कोई बाधा उत्पन्न करता है तो उसके सख्ती से निपटा जाएगा। बीते दिनों जिलाधिकारी ने नगर में भ्रमण कर उक्त कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया था। जिलाधिकारी ने रामनगर से वाईपास के बीच बूड़े बाबा मंदिर के पास स्थित पुराने पुल पर कराये जा रहे नये पुल के निर्माण कार्य को देखा था। जिले जल्द पूर्ण कराने के अधिनस्थों को निर्देश दिए थे। वहीं जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र में चल रहे प्राचीन जलस्रोतों के पुनरोद्धार कार्य का भी जायजा लिया था। उन्होंने नगर पालिका बालिका इण्टर कॉलेज स्थित प्राचीन बावड़ी एवं सदर विधायक के निवास के पास प्राचीन कुएं का निरीक्षण कर कार्य का जायजा लिया था। उन्होंने जल संरक्षण एवं प्राचीन जल स्रोतों के पुनर्जीवन हेतु निर्देश दिये गए हैं।