उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
फर्नीचर के गोदाम में लगी आग,शार्ट सर्किट से आगजनी की आशंका

मड़ावरा कस्बे में बुधवार शाम फर्नीचर के गोदाम में आग लगने हजारों रुपये का फर्नीचर जलकर बर्बाद हो गया। कस्बा निवासी दीपक साहू का थाने के सामने फर्नीचर का गोदाम स्थित है बुधवार शाम दुकानदार अपने घर लौट चला गया, राहगीरों द्वारा गोदाम से आग की लपटें निकलते देखने पर जानकारी दी देखते ही देखते आग की लपटें और तीव्र हो गयी। दुकानदार द्वारा नागरिकों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया गया काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आशंका बतायी जा रही है कि शार्ट सर्किट होने से आग लगी जिसने लकड़ी के फर्नीचर और गद्दों में आग पकड़ी और विकराल रुप धारण कर लिया।