उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
		
	
	
जीआरपी के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर , चोरी के तीन मोबाइल बरामद

ललितपुर जीआरपी पुलिस ने रेलवे प्लेटफार्म से पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के तीन मोबाइल बरामद किए गए है । पकड़े गए दोनों युवकों के नाम दिवाकर सिरोहिया उर्फ गोलू पुत्र सुल्तान सिंह व
 प्रेमनारायण जाटव उर्फ गोलू पुत्र पातीराम जाटव  निवासी गण महावीरपुरा दा संगमा बताए गए है ।
 
				 
					
 
						


