विश्व ध्यान दिवस मनाकर किया गया पंचकोस ध्यान भस्त्रिका प्राणायाम

तालबेहट 21 दिसंबर 2024 को आर्ट ऑफ लिविंग के आध्यात्मिक विश्व गुरु श्री श्री रविशंकर जी महाराज के तैलीय चित्र पर सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा पुष्पांजलि दीपांजलि कर नमन किया गया! संगोष्ठी ध्यान शिविर के मुख्य अतिथि नगर के प्रथम नागरिक नगर पंचायत अध्यक्ष पुनीत सिंह परिहार ( मोंटू भैया) रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में बी जे पी मंडल अध्यक्ष नीरज पटेरिया,पार्षद दीपक गोस्वामी, पार्षद प्रतिनिधि ललित अगरिया रहे सर्वप्रथा अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एड अशोक नायक ने किया उक्त ध्यान शिविर प्रशिक्षक आदित्य नाथ चौबे ( भदोही) के निर्देशन में किया गया युवाचार्य मनोज पुरोहित ने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी महाराज के व्यक्तित्व और कृतत्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए आज विश्व ध्यान दिवस के बारे में बताते हुए योग ध्यान प्राणायाम पंचकोस ध्यान, नाडी शोधन,अनुरोंबिलोम आदि क्रियाएं कराई गई प्रमुख रूप से पंचकोस ध्यान के महत्व सांस( श्वास) के महत्व को बतलाते हुए उपस्थित नगर वासियों को नित्य प्रतिदिन ध्यान करने की सलाह दी ::!जीवन जीने की कला में बहुत बड़ा महत्व सांस का होता हैं जिसपर हम सबका जीवन आधारित है हम ओर आप को सजग होकर अपनी अपनी स्वांस क्रियाएं ध्यान ओर योग पर ध्यान देने की आवश्यकता है ध्यान शिविर में प्रमुख रूप से डॉ हरिश्चंद्र झा ( योग शिक्षक) लक्ष्मी चंद्र रावत ( समाजसेवी),बालमुकुंद पुरोहित (वरिष्ठ पत्रकार),मुन्ना लाल समेले ,चक्रेश जैन,(पु,प) दिनेश तिवारी,राजेंद्र शर्मा( योग शिक्षक) जितेंद्र द्विवेदी,शैलेन्द्र रावत(शिक्षक नेता) अनिल चतुर्वेदी, सुधीर बबेले रुद्र अगरिया मनोज पुरोहित (करेगा),मनोज कुशवाहा,एड,गजेंद्र नायक,सौरभ दीक्षित,मनीष पुरोहित रोहित नायक संदीप चौबे रोहित गुप्ता ,अशोक नायक बी यादव जी,संजीव उपाध्याय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।आभार मनोज पुरोहित युवाचार्य ने किया ।