उत्तर प्रदेशधर्म/अध्यात्मराजनीतिराज्य

वीर बाल दिवस सप्ताह के अन्तर्गत आज बीर बालकों के वलिदान की याद में निकाली गई प्रभातफेरी

ललितपुर -भारतीय जनता पार्टी के उच्च नेतृत्व के निर्देश पर चल रहे वीर बाल दिवस सप्ताह के कार्यक्रमों के अन्तर्गत आज दशमेश गुरु, गुरु गोविंद सिंह के बलिदानी बालकों की याद में आज श्री गुरुद्वारा लक्ष्मीपुरा से आजाद चौक, सावरकर चौक, घंटाघर होकर सदर कांटे तक जाकर फिर बापिस गुरुद्वारा जी तक प्रभातफेरी निकाली गई । प्रभातफेरी का नेतृत्व जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने किया और प्रभातफेरी में वीर बालकों के वलिदान की याद में गगनभेदी नारे लगाते हुए कार्यकर्ता चल रहे थे । गुरु द्वारा पहुंच कर प्रभातफेरी गोष्ठी में बदल गई। इस अवसर पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के चारों सहाबजादों ने अपने वलिदान कर दिए और गुरु गोविंद सिंह जी का स्वंय नांदेड़ साहब में बलिदान हो गया था।
उन्होंने कहा कि माता गूजरी और पिता दशमेश गुरू गोविन्द सिंह जी ने,देश,धर्म पर अपने चार साहबजादे वार दिए।पूस के महीने में बालकों बाबा जोरावर सिंह (7साल)और बाबा फतेहसिंह,9साल)को बिना गर्म कपडों के ठंडे बुर्ज में रखा गया ।,माता गुजरी को पता लगने पर,माता गुजरी ने भी गर्म कपडे त्याग दिए।वजीर खान ने शर्त रखी,धर्म परिवर्तन कर लो,बच्चों ने दृढता पूर्वक मना कर दिया,गुस्से में दोनों साहिबजादों को जिन्दा दीवार में चिनवा दिया गया,बाद में माता गुजरी ने भी प्राण त्याग दिये।बाद में दशमेश गुरु गोविंद सिंह जी का भी नांदेड़ साहब में बलिदान हो गया।
इस दिन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने वीर बाल दिवस घोषित कर,उस बलिदानी परंपरा की स्मृतियों को जीवित रखने की परम्परा डाली है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन,श्रम सेवा राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी, सदर विधायक राम रतन कुशवाहा , बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे,कार्यक्रम के संयोजक महेश श्रीवास्तव भैया, गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष ओंमकार सिंह सलूजा, सरदार सुरजीत सिंह, परमजीत सिंह,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना लाल जैन,जिला महामंत्री बंशीधर श्रीवास बाबूजी , क्षेत्रीय सदस्य धर्मेंद्र गोस्वामी जी, एम एल सी प्रतिनिधि केदारनाथ तिवारी,जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, सरदार हरविंदर सिंह सलूजा, सहकारी बैंक उपाध्यक्ष श्री कांत कुशवाहा,
जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पाठक, जिला मंत्री रतीराम पटैल,नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल,डा दीपक चौबे, महिला मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मी रावत,श्रीमती प्रियंका राजपूत,रानी जहां , मनविंदर कोर,डा सुरेन्द्र कौर , मनजीत सिंह सलूजा,पार्षद रमेश कुमार श्रीवास्तव,भगवत दयाल सिंधी,अजय जैन साईकिल, सरदार सुरजीत सिंह बैंक,अब्दुल नासिर मंसूरी जिला अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नदीम अहमद खान जिला महामंत्री पंकज जैन बंटी , भगत सिंह राठौर, शशिशेखर पांडेय,दीपक पाराशर, परमप्रीत सिंह,जगभान सिंह राजपूत, आनन्द सिंह,डा तेजस्व श्रीवास्तव, संदीप सिंह बुंदेला,दीपक सिंघई,रवि साहू , राहुल मोदी,बृजेन्द्र गोल्डी,रवि ठाकुर,अनुरागेन्द्र सिंह बुंदेला,सोनू जैन ,सचिन साहू,आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *