उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

पूर्व डीएम ने वर्तमान डीएम के कार्यों को सराहा

समस्या का निस्तारण करना हम सब की जिम्मेदारी : सीडीओ भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेई के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर 19 से 25 दिसंबर तक पूरे देश में सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सुशासन दिवस कार्यशाला का आयोजन सीडीओ के.के.पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया। भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त तत्कालीन डीएम ओ.पी. वर्मा ने ऑनलाइन जुड़कर में डीएम अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में कराए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने अपने तैनाती समय के अनुभव साझा करते हुए तत्कालीन और वर्तमान विकास कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने वर्तमान में मड़ावरा ब्लॉक के दूरस्थ ग्रामों में सोलर लाइट की स्थापना, नदियों का पुनरोद्धार, एयरपोर्ट, बल्क ड्रग पार्क, मेडिकल कॉलेज की स्थापना और स्वास्थ्य सेवाओं का उच्चीकरण से आमजन को मिल रही सुविधाओं, कलेक्ट्रेट का पेव प्रमाणन एवं ई-ऑफिस प्रणाली के लिए जिला प्रशासन की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ललितपुरवासी बहुत शांतिप्रिय लोग हैं, जिला प्रशासन को हमेशा स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। सीडीओ ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार 18 से 25 दिसंबर तक भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेई के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर पूरे देश में सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। बैठक में एडीएम नमामि गंगे राजेश श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा, पीडी-डीआरडीए दीपक यादव, जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी राजेश सिंह, डीआईओएस ओपी सिंह, सीवीओ डा.देवेन्द्रपाल सिंह, एडी मत्स्य, डीसी उद्योग, कृषि अधिकारी, सहायक निबंधक सहकारिता, अधिशासी अभियंता जल संस्थान, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, डीपीओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *