उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

सुशासन दिवस के रूप में मना भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन

 

‘कार्यकर्ताओं ने सुशासन पदयात्रा निकालकर गिनाईं सरकार की उपलब्धियां’

बार। भारतीय जनता पार्टी मण्डल बार कार्यालय पर बुधवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेई की 100 वीं जन्म जयंती को कार्यकर्ताओं द्वारा सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कल्याण सिंह लोधी ने कहा कि 1998 के जिस काल में उन्होंने प्रधानमंत्री पद संभाला उस दौर में पूरा देश राजनीतिक अस्थिरता से घिरा हुआ था। 9 साल में देश ने चार बार लोकसभा के चुनाव देखे थे लोगों को शंका थी कि यह सरकार भी उनकी उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाएगी ऐसे समय में एक सामान्य परिवार से आने वाले श्रद्धेय अटल जी ने देश को स्थिरता और सुशासन का मॉडल दिया भारत को नव विकास की गारंटी दी।
भाजपा मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह सिसोदिया ने कहा वाजपेई जी की सरकार में शुरू हुई स्वर्णिम चतुर्भुज योजना ने भारत के महानगरों को एक सूत्र में जोड़ा जो आज भी लोगों की स्मृतियों पर अमित छाप है। लोकल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसे कार्यक्रम शुरू किये गए। देश की पहली मेट्रो दिल्ली में शुरू हुई, साहूकारों के चंगुल से छुटकारा दिलाने के लिए पहली बार किसानों के हित में माननीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा देश की सबसे लोकप्रिय योजना किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई थी। कारगिल युद्ध में कुशल नेतृत्व के कारण हमने युद्ध पर विजय प्राप्त की। वाजपेई जी ने संसद में कहा था कि
सरकारें आएगीं, जाएंगी, पार्टियां बनेगीं, बिगड़ेंगी मगर यह देश रहना चाहिए।
पुष्पांजलि कार्यक्रम के उपरांत सभी कार्यकर्ताओं द्वारा नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना बार से गैंदोरा तक सुशासन पदयात्रा निकाली गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रधान राम मनोहर बरसैंया, महेंद्र प्रताप सिंह बुंदेला, विजय बहादुर सिंह बुंदेला, सिंगराम सिंह, राहुल मिश्रा, देवी सिंह बुंदेला, राहुल यादव, हेमेंद्र राजा, रामकुमार रिछारिया, वीर सिंह लोधी, हन्नु कुशवाहा, राहुल राजा, गौरव दुबे, रामजी नायक, मधुसूदन मिश्रा, सत्य प्रकाश राजपूत, संतोष दिवाकर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *