दबंगों ने जमींन पर किया अवैध कब्जा, उलाहना देने पर युवक को पीटा

पीडित ने पुलिस अधीक्षक ज्ञापन देकर लगाई न्याय की गुहार
जखौरा-ललितपुर। जखौरा में आधा दर्जन दबंगों ने एक ग्रामीण की जमींन पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। जब पीडित ने इसका विरोध किया तो उक्त दबंगों ने लाठी, डंडों व कुल्हाड़ी से उसके साथ मारपीट की। इस संबंध में पीडित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
जखौरा निवासी विक्रम सिंह लोधी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव के ही दबंग इमरत लोधी, कैलाश लोधी, पुत्र गण श्रीपत लोधी,अशोक लोधी, अर्जुन, बृजेन्द्र, धर्मेन्द्र, सोनसिंह, रविन्द्र पुत्र गण कैलाश लोधी उसकी जमीन पर गुण्डा गर्दी के बल पर जबरन कब्जा कर खण्डा, बोल्डर, बालू, इटा, डालकर निमार्ण कार्य कर शुरू कर दिया। जब उसने विरोध किया, तो उक्त दबंगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। पीडित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।