संदिग्ध अवस्था में किसान की खेत में मौत

ललितपुर। शुक्रवार की शाम पाली थाना अंतर्गत ग्राम डुंगरिया में एक वृृद्ध किसान की खेत में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजन उसकी मौत का कारण नहीं बता सके। थाना पाली अंतर्गत ग्राम डुंगरिया में 61 वर्षीय किसान भरोसे सहरिया पुत्र मनसे सहरिया शुक्रवार की शाम घर से खेत पर फसल को पानी देने के लिए निकला था। जब वह फसल में पानी दे रहा था। तभी उसकी अचानक तबीयन बिगड़ गई और वह जमींन पर जा गिरा। आस पास के खेतों पर काम कर रहे लोगों ने उसे देखा, तो उन्होंने परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन खेत पर पहुंचे। जहां उसके मुंह से खून बह रहा था। वह खून की उल्टी कर रहा था। कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।