उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
ललितपुर में बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली , एक भैंस व गाय की चपेट में आने से मौत, महिला भी झुलसी

ललितपुर जिले के ग्राम सकरा में शुक्रवार की रात बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आई एक किसान की टपरे में बंधी एक भैंस व एक गाय की मौत हो गई । वहीं घर में सो रही महिला भी झुलस गई । सुबह 5 बजे परिजनों को पता चला ।