कार पलटने से बाँसी के युवक की मौत एमपी के थाना बमीठा अंतर्गत खजुराहो छतरपुर हाईवे पर हुई घटना

बांसी ललितपुर खजुराहो छतरपुर हाईवे पर कार पलटने से बाँसी के युवक की मौत हो गई युवक अपनी ससुराल पन्ना गया था और अपने साल के साथ जा रहा था की नीलगाय कार के सामने आ गई बाँसी का सत्येंद्र सिंह बुंदेला 34 वर्ष मध्य प्रदेश के पन्ना शहर अपनी ससुराल गया था बृहस्पतिवार रात में अपने साले और उसके दोस्तों के साथ कार से खजुराहो छतरपुर हाईवे से जा रहा था कार के सामने अचानक नीलगाय आजाने नीलगाय को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पलट गई जिसमें बाँसी निवासी सतेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये और उसकी मौत हो गई जबकि कर चालक की हालत नाजुक है कर में सवार अन्य लोग भी घायल हो गए सत्येंद्र बुंदेला की मौत की खबर बाँसी पहुंची तो यहां कोहरा मच गया परिजन आन्न फान्न में मौके के लिए रवाना हो गए शुक्रवार शाम को सत्येंद्र का सब कस्बा बाँसी पहुंचा तब देर रात्रि से अंतिम संस्कार किया गया