उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
साहब: दबंग नहीं बनाने दे रहे प्रधानमंत्री आवास, पीड़िता ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार

ललितपुर। ब्लाक जखौरा अंतर्गत ग्राम निवाई में दबंग उस प्रधानमंत्री आवास नहीं बनाने दे रहे हैं। इस मामले को लेकर महिला अनशन पर बैठ गई और इसकी शिकायत उसने शनिवार को जिलाधिकारी से की है। ग्राम निवाई निवासी सुकन पत्नी स्व. हरीराम ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव में उसके नाम प्रधानमंत्री आवास आया था। जिसका वह निर्माण कार्य करा रही थी। गांव के कुछ दबंग रंजिश मानते हैं। जब वह निर्माण कार्य करा रही थी, तो दबंगों ने उसकी दीवाल गिरा दी और सीमेंट, सरिया सहित अन्य निर्माण सामग्री अपने साथ ले गए। पीड़िता ने आगे बताया कि वह विधवा है। अकेले होने का फायदा उठाकर दबंग उसे परेशान करते हैं। उसने डीएम से दबंगों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।