उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

निदेशक पंचायती राजने किया भ्रमण लिया कार्यो का जायजा

निदेशक, पंचायती राज, ने जिले का भ्रमण किया भ्रमण के दौरान उनके द्वारा विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई तथा कार्यालय में प्रथम तल पर संचालित ग्राम एकीकृत कन्ट्रोल एण्ड कमान्ड सेन्टर का निरीक्षण एवं अवलोकन किया। इसमें जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा इसके द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं, सुविधाओं एवं मॉनीटरिंग के बारे में विस्तार से बताया । निदेशक के द्वारा ग्राम पंचायत खांदी विकास खण्ड तालबेहट में निर्मित पंडित दीनदयाल उपाध्याय एकीकृत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन, प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण केन्द्र में निर्मित समस्त इकाईयां यथा- आर0आर0सी0, प्रशिक्षण केन्द्र, पाकशाला, भोजशाला, प्रदर्शन केन्द्र, बायोगैस संयंत्र आदि का निरीक्षण तथा अवलोकन किया गया। निरीक्षण में उनके द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र में संचालित किये गये प्रशिक्षणों एवं गतिविधियों के बारे में जानकारी ली गई तथा इसे और अधिक विकसित किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये। तदुपरान्त ग्राम पंचायत कडे़ेसराकलां के पंचायत भवन पहुंचकर पंचायत सहायक के द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय से ग्रामीणों को विभिन्न पोर्टलों के माध्यम से प्रदान की जा रही सेवाओं की समीक्षा की गई। तत्पश्चात् उच्च प्राथमिक विद्यालय में निर्मित एस्ट्रोनॉमी प्रयोगशाला में विद्यालय के छात्र/छात्राओं से प्रश्नोत्तरी के माध्यम से लैब की उपयोगिता व सार्थकता के साथ प्रस्तावित लाईब्रेरी स्थल का निरीक्षण किया गया व महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये। उनके द्वारा ग्राम पंचायत कड़ेसराकलां में निर्मित अन्त्येष्टि स्थल व अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करते हुये अमृत सरोवर में संचालित वोट क्लब के सम्बन्ध में उनके द्वारा वोट क्लब के प्रचार- प्रसार हेतु शुल्क का विवरण सहित बोर्ड लगाने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के समय जिला पंचायत राज अधिकारी, ललितपुर नवीन मिश्रा, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत सुनील कुमार, उप निदेशक (पंचायत) झांसी मण्डल, झांसी अजय आनन्द सरोज, जिला पंचायत राज अधिकारी, झांसी बाल गोविन्द श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी, आर0डी0 सुमन, सचिव, ग्राम पंचायत श्री पंकज सोनी, दीनदयाल निरंजन, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि खांदी, दीपचन्द कुशवाहा, ग्राम प्रधान कड़ेसराकलां, ज्ञान सिंह यादव, समस्त जिला कन्सल्टेन्ट बृजेश नारायण तिवारी, इन्द्रेश कुमार, सुश्री तबस्सुम, जिला परियोजना प्रबन्धक अनिल कुमार सिंह एवं वरिष्ठ सहायक सैफुल्लाह खान एवं समस्त कन्सल्टिंग इन्जीनियर पंचायती राज, उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *