टैक्सी और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत में चार लोग गम्भीर रूप से घायल

दो की हालात गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रैफर
मड़ावरा/ललितपुर। जनपद के थाना मड़ावरा क्षेत्र में तेरहवीं में सम्मिलित होने जा रहे बाइक सवार,तेरहवीं से लोगो को वापिस लेकर आ रही ऑटो टैक्सी से आमने-सामने टक्कर होने से बाइक एवं टैक्सी में सवार महिला समेत चार लोग गम्भीर रूप घायल हो गए। राहगीरों की मदद से 108 एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालात गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली सदर की चौकी बिरधा अन्तर्गत ग्राम खडेरा निवासी सुरेन्द्र पुत्र मोहन उम्र करीब 25 वर्ष अपने साथी रामप्रसाद पुत्र किशोर उम्र करीब 22 वर्ष निवासी खडेरा पुलिस चौकी बिरधा के साथ अपनी मोटरसाइकिल से थाना मड़ावरा अन्तर्गत ग्राम सीरौंन तेरहवीं में सम्मिलित होने जा रहा था। तभी सीरौंन से ही तेरहवीं में सम्मिलित होने के बाद महरौनी कोतवाली अंतर्गत ग्राम समोगर निवासी राजबाई पत्नी रगवीर उम्र 40 वर्ष अपने पति रगवीर पुत्र रामलाल उम्र करीब 42 वर्ष के साथ ऑटो टैक्सी से अपने गॉव वापिस जा रही थी। तभी मड़ावरा थाना अन्तर्गत रनगॉव के आगे बरघाटपुल के पास मोटरसाइकिल एवं ऑटो टैक्सी में आमने सामने भिड़ंत हो गई जिससे चारो लोग गम्भीररूप से घायल हो गए। तेरहवीं में सम्मलित होने जा रहे राहगीरों द्वारा 108 एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा लाया गया। जहां पर चिकित्सा अधीक्षक अविनाश कुमार के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद सुरेन्द्र एवं रामप्रसाद की हलात गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
सुरेन्द्र का पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त,हड्डी निकली बाहर
डॉक्टर जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल ऑटो टैक्सी की आमने-सामने भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार सुरेन्द्र के पैर में घुटने के नीचे की हड्डी टूटकर बाहर निकल आयी है। पैर बुरी-तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसको प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया।