पावर प्लांट के गेट पर मृतका का शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन परिजन बोले, 24 घंटे में पता चल पाया कि पावर प्लांट का था डम्फर

ललितपुर। रजवारा पनारी के मध्य विगत दिवस डम्फर से हुई एक बालिका की मौत का मामला गर्मा गया है। बृहस्पतिवार को मृतका के परिजनों ने ग्राम चिगलौआ स्थित ललितपुर पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के गेट पर शव को रखकर प्रदर्शन किया। इस दौरान परिजनों ने आरोप लगाया कि 24 घंटे में पता चल पाया कि डम्फर पावर प्लांट का था, उसने बालिका को रौंदा है। इसके बाद पावर प्लांट आए। यहां किसी ने भी मुझसे बात नहीं की। सिर्फ इतना पता चला कि मंडी चौकी में डम्फर पकड़ा गया है और ड्राइवर कोतवाली में है।
परिजनों ने बताया कि बुधवार को नए साल के मौके पर रिश्तेदार के यहां गई थी, वहां लौट रही थी, तभी रजवारा पनारी के मध्य डम्फर बिटिया को रौंदते हुए चला गया। यहां कोई मोड़ भी नहीं थी, ड्राइवर नशे में था। घटना के चौबीस घंटे बाद पता चल सका कि डम्फर पावर प्लांट का था, इसमें क्या भरा था, यह हमें पता नहीं है। पावर प्लांट का डम्फर होने की सूचना पर यहां गया। पावर प्लांट पर किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई। केवल इतना पता चला कि ड्राइवर पेश हो गया है। मंडी चौकी में डम्फर पकड़ा गया है और ड्राइवर कोतवाली में है। इससे ज्यादा जानकारी नहीं है। उधर,ललितपुर पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के गेट पर देर शाम तक मृतका के शव के साथ परिजन डटे रहे। इस दौरान पुलिस का भारी जमावड़ा रहा, साथ ही स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।