चौदह जनवरी तक बंद रहेंगे आंगनबाड़ी केन्द्र

ललितपुर। जिला कार्यक्रम अधिकारी अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशानुक्रम में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले 03 से 06 वर्ष आयु के बच्चों को शीतलहर व कड़ाके की ठण्ड से बचाव हेतु जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 14 जनवरी 2025 तक अवकाष घोषित किया जाता है। इस अवधि में 03 से 06 वर्ष आयु के बच्चों की उपस्थिति आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नही होगी, परन्तु समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने केन्द्रों पर उपस्थित रहते हुए पोषण ट्रेकर एप पर नियमित रूप से कार्य करेंगी तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं के द्वारा लाभार्थियों का पोषण ट्रैकर एप पर रजिस्ट्रेशन, ड्राई राशन वितरण, वजन तथा गृह भ्रमण सहित समुदाय आधारित गतिविधियों एवं अन्य शासकीय कार्यो का निष्पादन पूर्व की भांति किया जायेगा।