ललितपुर में अनियंत्रित होकर बाइक खम्भे से टकराई,एक की मौत ,चचेरा भाई घायल, परिजन बोले लेटलतीफी के चलते 24 घंटे बाद हो सका पोस्टमॉर्टम

ललितपुर में बाइक दुर्घटना में मृत हुए मजदूर का पोस्टमॉर्टम गुरुवार को शाम हो सका । वहीं परिजनों का आरोप है कि पोस्टमार्टम देरी से होने के कारण उन्हें खास परेशान होना पड़ा है ।
बता दें कोतवाली तालबेहट अंतर्गत ग्राम बरीकलां निवासी 27 वर्षीय अनिल विश्वकर्मा पुत्र कोमल अपने चचेरे भाई कैलाश पुत्र नत्थू (40) के साथ बुधवार को मजदूरी के लिए पूराकला गया हुआ था । जब वह दोनों शाम को बाइक से वापिस घर आ रहे थे ,,तभी ग्राम नत्थीखेड़ा व हंसार के मध्य बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खम्भे से टकराई थी ,जिसके चलते बाइक सवार दोनों घायल हो गए थे , उन्हें उपचार के लिए तालबेहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था ,जहां चिकित्सकों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया था ।
मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि मृतक का पोस्टमॉर्टम घटना के 24 घंटे बाद हो सका है ,उंन्होने आरोप लगाया कि पोस्टमॉर्टम कार्रवाई में हमेशा पुलिस व चिकित्सकों द्वारा लेट लतीफी की जाती हैं ।
चचेरे भाई ने बताया कि अनिल तीन बहन तीन भाई में सबसे बड़ा था और उसकी एक पुत्री है । वह मजदूरी कर अपना परिवार पाल रहा था ।