उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

ललितपुर में ठगी पीड़ितों ने किया प्रदर्शन , बोले चिटफंड कंपनियों के एजेंटों का उत्पीड़न रोका जाए व गारंटी कानून अधिनियम के तहत पैसा वापिस दिलाया जाए

ललितपुर में गुरुवार को ठगी पीड़ितों की आवाज संगठन के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए चिटफंड कंपनी के अभिकर्ताओं के हो रहे उत्पीड़न को रोके जाने व चिटफंड कंपनियों से पीड़ितों का भुगतान गारंटी कानून के तहत कराए जाने की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में 100 से अधिक कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे ,जहां उन्होंने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते बताया कि अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम 2019 और राज्य के वित्तीय अधिष्ठान, जमाकर्ता हित संरक्षण 2016 अधिनियम का उल्लंघन करके द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट को ऑपरेटिव एवं चिटफंड, कंपनी पोंजी स्कीम्स चला रही थीं, जिन्हें भारत सरकार एवं राज्य सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया था और जमाकारताओं , ठगी पीड़ितों के जमाधन की वापसी का दायित्व आवेदन लेकर सक्षम और सहायक सक्षम अधिकारियों को दिया था
,सरकार ने अतिरिक्त जिलाधिकारी राजस्व एवं वित्त को जमाकर्ता हित संरक्षण अधिकारी और मण्डल आयुक्त,जिलाधिकारी को सक्षम अधिकारी बनाकर ठगी पीड़ितों से आवेदन लेकर उनके जमाधन के भुगतान की व्यवस्था की है. भुगतान कानूनों की अनुपालना करवाने के लिए सरकार से ठगी पीड़ितों के समुचित भुगतान की मांग कर संगठन द्वारा की जा रही है. अधिकतर जिलों में सरकार ने भुगतान आवेदन के लिए भुगतान पटल ,विंडोज ओपन किए है, और सक्षम अधिकारी एवं सहायक सक्षम अधिकारी पीड़ितों के आवेदन ले रहे है, पीड़ितों की समस्या के समाधान के लिए सरकार, ऑनलाइन पोर्टल भी स्थापित करे, जहाँ पीड़ित अपने क्लेम दाखिल कर सकते है,
सरकार द्वारा भुगतान की जिम्मेदारी लेने के पश्चात् भी कुछ निवेशक जमाकर्ता अपने भुगतान का आवेदन सक्षम या सहायक सक्षम अधिकारी के कार्यालय में नहीं कर रहे और अभिकर्ताओं पर नाजायज दबाव बनाकर जबरन धन वसूली कर रहे है, जिससे एजेंट आत्महत्या कर रहे है या घर परिवार छोड़कर पलायन कर रहे है, कुछ पुलिसकर्मी एजेंट्स, के खिलाफ शिकायत मिलते ही, उत्पीड़न आरम्भ कर देते है, और अनुचित तरीके से दबाव बनाकर उनसे जबरन धन वसूली रहे है, और जबरन लिखवा लेते है, कि निवेशक की जमाराशि का भुगतान तुम करोगे, सभी कम्पनी और सोसाइटी बंद हो चुकी हैं और उनके प्रबंधक जेलों में है, या फरार है, इन कम्पनीज में काम करने वाले एजेंट, को निवेशकों और पुलिस के उत्पीड़न के कारण अत्यंत तनाव में है, और आए दिन उनके साथ अप्रिय वारदात हो रही हैं. उन्होंने अभिकर्ताओं का उत्पीड़न रोके जाने की मांग की है । ज्ञापन देते समय संगठन की जिलाध्यक्ष अर्चना, महासचिव अमजद खान, रामचरन, सियाराम, दिलीप, सन्तोष कुमार, महेंद्र, मनोज, अजय, बाबूलाल, सोनू, मुकेश, नरेश, सलमान ख़ान, खुशीलाल, जगदीश, सुरेश कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *